Himachal New DGP- कितने पढ़े लिखे हैं हिमाचल के नए डीजीपी डा. अतुल, झारखंड के धनबाद से रहा है खास नाता

दिलीप सिन्हा, धनबाद। Himachal New DGP Qualification:धनबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पीएन वर्मा के पुत्र डॉ. अतुल वर्मा को हिमाचल प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। वर्ष 1991 बैच के आइपीएस डा. अतुल ने प्रारंभिक शिक्षा डिनोबली स्कूल डिगवाडीह (धनबाद)

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

दिलीप सिन्हा, धनबाद। Himachal New DGP Qualification:धनबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पीएन वर्मा के पुत्र डॉ. अतुल वर्मा को हिमाचल प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। वर्ष 1991 बैच के आइपीएस डा. अतुल ने प्रारंभिक शिक्षा डिनोबली स्कूल डिगवाडीह (धनबाद) से पूरी की थी। इसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। एमबीबीएस की उपाधि लेने वह आइपीएस बने।

loksabha election banner

डॉ. अतुल के पिता थे जाने-माने फिजिशियन

उनके पिता डा. पीएन वर्मा शहर के जाने-माने फिजिशियन थे। 2019 में उनका निधन हो गया। इधर, डा. अतुल के डीजीपी बनने की सूचना पर उनके गृह शहर धनबाद में खुशी का माहौल है। डीडीसी आवास के निकट उनका घर है। वर्तमान में उनके परिवार का कोई सदस्य यहां नहीं रहता है।

उनका घर अब केयरटेकर राजेश कुमार सिंह के हवाले है। डा. पीएन वर्मा फाउंडेशन का काम इसी आवास से चलता है। डा. अतुल की तीन बहनें हैं। वे अब दूसरे राज्यों में अपने परिवार के साथ रहती हैं। केयरटेकर राजेश कुमार सिंह ने दैनिक स्वर्णिम भारत न्यूज़ को बताया कि बुधवार शाम को ही डा. अतुल की सबसे बड़ी दीदी प्रो. अलका वर्मा ने उन्हें फोन कर इसकी सूचना दी।

डॉ. अतुल के परिवार में कई आईएएस

डा. अतुल हिमाचल प्रदेश के डीजीपी बनने की खबर सुनकर वह खुशी से झूम उठे। राजेश 24 वर्षों से इस परिवार का सदस्य के रूप में हैं। डा. अतुल के परिवार में कई आईएएस हैं। उनके बहनोई आइएएस अमरजीत सिन्हा सेवानिवृत्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार रह चुके हैं।

उनके छोटे बहनोई तलीन कुमार भी आइएएस अधिकारी हैं। वह दिल्ली में गृह मंत्रालय में पोस्टेड हैं। उनके बड़े बहनोई भी आएएएस थे। बड़े बहनोई का बेटा आयुष सिन्हा भी आइएएस हैं। वह अभी हरियाणा के यमुना नगर में पोस्टेड हैं। डा. अतुल की दो बहनें डाक्टर हैं।

ये भी पढ़ें

Chirag Paswan: तेजस्वी के लिए बनाया गया था हेलीपैड, चिराग ने उतार दिया हेलीकॉप्टर, आरजेडी नेता ने लिया एक्शन

Samrat Chaudhary: 'मोदी के रहते मुसलमानों को तो ...', सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को दे दिया अल्टीमेटम, सियासत तेज

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दलमा में पर्यटक 1500 रुपये में ले सकेंगे मड हाउस का आनंद, 30 लाख की लागत से कैनोपी वॉक भी बनकर तैयार;

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जमशेदपुर। हाथियों के लिए प्रसिद्ध दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में आने वाले पर्यटकों के लिए छह कमरे वाले तीन मड हाउस बनकर आम जनता के लिए चालू कर दिए गए हैं।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now